नववर्ष के प्रथम दिन नंदा-सुनंदा प्रोजेक्ट से बालिकाओं की शिक्षा हुई पुनर्जीवित

देहरादून। जिला प्रशासन देहरादून ने नववर्ष के प्रथम दिन समाज के अंतिम छोर पर खड़ी जरूरतमंद बालिकाओं के जीवन में शिक्षा की नई किरण प्रज्वलित की। जिला कलेक्टेªट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में प्रोजेक्ट नंदा-सुनंदा के अंतर्गत चार बालिकाओं की बाधित शिक्षा को 1.55 लाख रुपये की सहायता से पुनर्जीवित किया गया। जिलाधिकारी श्री सविन बंसल ने बालिकाओं को शिक्षा सहायता हेतु चेक वितरित किए और कहा कि नववर्ष की शुरुआत इस पुण्य कार्य से करना अत्यंत संतोषजनक है।
उन्होंने बताया कि नंदा-सुनंदा का यह 11वां संस्करण है, जिसमें अब तक 93 बालिकाओं की शिक्षा 33.50 लाख रुपये की सहायता से पुनर्जीवित की जा चुकी है। जिलाधिकारी ने बालिकाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि परिस्थितियाँ चाहे जैसी हों, साहस और संकल्प के साथ लक्ष्य की ओर बढ़ना चाहिए। उन्होंने आश्वस्त किया कि जिला प्रशासन एवं सरकार हमेशा बालिकाओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए सहयोगी रहेगा।
कार्यक्रम में लाभार्थी बालिकाओं नंदनी राजपूत, दिव्या, आकांशी धीमान और नव्या नैनवाल ने भावुक होकर प्रशासन और सरकार का आभार व्यक्त किया। मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह, जिला कार्यक्रम अधिकारी जितेन्द्र कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी प्रेमलाल भारती सहित अन्य अधिकारी व अभिभावक उपस्थित रहे।
