पुलिस परिवार की महिलाओं ने उत्साह से मनाया नववर्ष

उत्तरकाशी। पुलिस परिवार की महिलाओं एवं महिला पुलिस कर्मियों ने नववर्ष 2026 का जश्न हर्षाेल्लास और उत्साह के साथ मनाया। पुलिस अधीक्षक कमलेश उपाध्याय के निर्देशन में पुलिस लाइन ज्ञानसू में आयोजित कार्यक्रम में महिलाओं, बच्चों और महिला कर्मियों ने संगीत व नृत्य प्रस्तुत किए और म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम में विजेताओं को सम्मानित किया गया। पुलिस अधीक्षक ने सभी को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए महिला पुलिसकर्मियों एवं परिवार की महिलाओं द्वारा समाज में निभाई जा रही भूमिका की सराहना की। बच्चों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं भी दी गई।

नववर्ष पर मंदिर परिसरों में सुरक्षा व यातायात रहा सुदृढ़

पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। नववर्ष के अवसर पर सिद्धबली कोटद्वार, मां धारी देवी श्रीनगर, ज्वाल्पा देवी बुंखाल कालिंका सहित जनपद के प्रमुख मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा और व्यवस्था को देखते हुए पौड़ी पुलिस द्वारा मंदिर परिसरों में विशेष सुरक्षा एवं यातायात प्रबंधन सुनिश्चित किया गया है। पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती के साथ प्रवेश व निकास मार्गों को सुव्यवस्थित किया गया है। मंदिर परिसरों व आसपास निरंतर गश्त, सतत निगरानी और यातायात नियंत्रण किया जा रहा है। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पुलिस टीमें पूरी तरह सतर्क हैं, जिससे श्रद्धालु सुरक्षित व शांतिपूर्ण वातावरण में दर्शन कर सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!