अंकिता भंडारी हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग पर लेकर निकाला दीपक मार्च
उत्तराखंड प्रहरी ब्यूरो / बालेश बेनीवाल,
देहरादून। प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने उत्तराखंड की बेटी अंकिता भंडारी हत्याकांड में वीआईपी के नाम का खुलासा होने के बाद हत्याकांड की जांच सर्वाेच्च न्यायालय के न्यायाधीश की देखरेख में सीबीआई से कराने की मांग को लेकर प्रदेशभर में चलाए जा रहे अभियान के तहत आज दीपक मार्च आयोजित किया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल के आह्वान पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राजधानी देहरादून में राजीव भवन से घंटाघर तक पैदल मार्च निकालकर सैकड़ों दीपक जलाकर अंकिता भंडारी को श्रद्धांजलि अर्पित की।
कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि हत्याकांड में भाजपा के पूर्व विधायक की पत्नी ने वीआईपी के रूप में दुष्यन्त गौतम उर्फ गट्टू का नाम उजागर किया है, जबकि स्थानीय विधायक रेणु बिष्ट के इशारे पर रिसॉर्ट पर बुल्डोजर कार्रवाई भी हुई। प्रदेश की धामी सरकार इस गंभीर मामले में सीबीआई जांच कराने से कतरा रही है। कांग्रेस ने दीपक मार्च के माध्यम से सरकार को चेतावनी दी कि जांच तुरंत कराई जाए।
कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकान्त धस्माना, महामंत्री राजेन्द्र सिंह भण्डारी, महिला कांग्रेस अध्यक्ष ज्योति रौतेला, महानगर अध्यक्ष डॉ. जसविन्दर सिंह गोगी, पूर्व सैनिक अध्यक्ष कर्नल राम रतन नेगी सहित दर्जनों पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे। कांग्रेस ने महिलाओं की सुरक्षा और न्याय सुनिश्चित करने की अपील की।
कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि हत्याकांड में भाजपा के पूर्व विधायक की पत्नी ने वीआईपी के रूप में दुष्यन्त गौतम उर्फ गट्टू का नाम उजागर किया है, जबकि स्थानीय विधायक रेणु बिष्ट के इशारे पर रिसॉर्ट पर बुल्डोजर कार्रवाई भी हुई। प्रदेश की धामी सरकार इस गंभीर मामले में सीबीआई जांच कराने से कतरा रही है। कांग्रेस ने दीपक मार्च के माध्यम से सरकार को चेतावनी दी कि जांच तुरंत कराई जाए।
कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकान्त धस्माना, महामंत्री राजेन्द्र सिंह भण्डारी, महिला कांग्रेस अध्यक्ष ज्योति रौतेला, महानगर अध्यक्ष डॉ. जसविन्दर सिंह गोगी, पूर्व सैनिक अध्यक्ष कर्नल राम रतन नेगी सहित दर्जनों पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे। कांग्रेस ने महिलाओं की सुरक्षा और न्याय सुनिश्चित करने की अपील की।
