जीआई के उपयोग, ब्रांडिंग व विपणन पर बनाई रणनीति

देहरादून। नाबार्ड के उत्तराखंड क्षेत्रीय कार्यालय में दूसरी क्षेत्रीय सलाहकार समिति बैठक एवं जीआई कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यक्रम का विषय था “ग्रामीण समृद्धि हेतु जीआई का उपयोग: ब्रांडिंग, विपणन एवं पोस्ट-जीआई रणनीतियाँ।” बैठक में एसएलबीसी, यूकेएसआरएलएम, केवीआईसी, कृषि एवं उद्यान विभाग, आईआईटी रुड़की, आईआईएम काशीपुर, एनजीओ सहित कई संस्थानों के प्रतिनिधि शामिल हुए। पद्मश्री डॉ. राजनिकांत ने जीआई पंजीकरण, अधिकृत उपयोगकर्ता जोड़ने और पोस्ट-जीआई रणनीतियों पर मार्गदर्शन दिया। विभिन्न विभागों और योजनाओं के अभिसरण से जीआई आधारित ग्रामीण समृद्धि को बढ़ावा देने पर जोर दिया गया और नाबार्ड की सक्रिय भूमिका की सराहना की गई।
