नव वर्ष के दृष्टिगत अलर्ट मोड पर दून पुलिस

उत्तराखंड प्रहरी ब्यूरो / बेणीराम उनियाल,
देहरादून। नव वर्ष की पूर्व संध्या एवं नव वर्ष के अवसर पर जनपद देहरादून में पर्यटकों की भारी आमद को देखते हुए दून पुलिस अलर्ट मोड पर है। एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर नगर व देहात क्षेत्रों में लगातार सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जनपद की सीमाओं तथा आंतरिक मार्गों पर पुलिस द्वारा एल्कोमीटर के माध्यम से वाहन चालकों की जांच की जा रही है, ताकि नशे में वाहन चलाने वालों पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सके।
सुरक्षा की दृष्टि से सभी प्रमुख पर्यटक स्थलों, सार्वजनिक स्थानों एवं भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस द्वारा सीसीटीवी एवं पैदल गश्त के माध्यम से भी सतर्क निगरानी रखी जा रही है। दून पुलिस ने स्पष्ट किया है कि नव वर्ष के जश्न के नाम पर किसी भी प्रकार का हुड़दंग, अशांति या कानून व्यवस्था से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी और आवश्यकता पड़ने पर उन्हें हिरासत में लिया जाएगा।
एसएसपी देहरादून स्वयं सुरक्षा व्यवस्थाओं की लगातार समीक्षा कर रहे हैं तथा अधीनस्थ अधिकारियों को प्रभावी कानून व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दे रहे हैं। पुलिस ने आमजन व पर्यटकों से शांति, संयम और नियमों का पालन करते हुए सुरक्षित तरीके से नव वर्ष मनाने की अपील की है।
सुरक्षा की दृष्टि से सभी प्रमुख पर्यटक स्थलों, सार्वजनिक स्थानों एवं भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस द्वारा सीसीटीवी एवं पैदल गश्त के माध्यम से भी सतर्क निगरानी रखी जा रही है। दून पुलिस ने स्पष्ट किया है कि नव वर्ष के जश्न के नाम पर किसी भी प्रकार का हुड़दंग, अशांति या कानून व्यवस्था से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी और आवश्यकता पड़ने पर उन्हें हिरासत में लिया जाएगा।
एसएसपी देहरादून स्वयं सुरक्षा व्यवस्थाओं की लगातार समीक्षा कर रहे हैं तथा अधीनस्थ अधिकारियों को प्रभावी कानून व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दे रहे हैं। पुलिस ने आमजन व पर्यटकों से शांति, संयम और नियमों का पालन करते हुए सुरक्षित तरीके से नव वर्ष मनाने की अपील की है।

अभियान चलाकर वाहनों के काटे चालान
देहरादून। नव वर्ष के अवसर पर पर्यटकों की सुरक्षा और सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण हेतु परिवहन विभाग ने हरिद्वार, देहरादून, टिहरी और उत्तरकाशी में विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया। कुल 830 वाहनों एवं चालकों की जांच में 227 वाहनों के चालान ओवर-स्पीडिंग पर किए गए। नशे में वाहन चलाने वाले 25 चालकों को गिरफ्तार कर पुलिस को सुपुर्द किया गया और संबंधित वाहनों को सीज किया गया। दो बसों की फिटनेस यात्रियों की सुरक्षा दृष्टिगत रद्द की गई। आरटीओ (प्रवर्तन) डॉ. अनीता चमोला ने कहा कि ड्राइविंग लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई नियमानुसार होगी।
30 वाहनों के किए चालान
श्रीनगर गढ़वाल। कोतवाली श्रीनगर क्षेत्र में यातायात नियमों और पुलिस अधिनियम उल्लंघन पर सख्त अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान कुल 30 वाहन चालकों के चालान किए गए, जिसमें बिना हेलमेट, मोबाइल फोन का उपयोग, दोपहिया पर तीन सवारी, ओवर हाइट सामान, नो पार्किंग सहित अन्य उल्लंघन शामिल थे। एक बुलेट मोटरसाइकिल चालक के वाहन को रेट्रो साइलेंसर के प्रयोग पर सीज किया गया। इसके अलावा नशे में वाहन चलाने वाले 5 चालकों को हिरासत में लिया गया।
