अश्लील टिप्पणी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

देहरादून। महिला सुरक्षा को लेकर दून पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना क्लेमेंटाउन क्षेत्र से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। दिनांक 29 दिसंबर 2025 को एक निजी संस्था में अध्ययनरत छात्रा ने शिकायत दी कि फिट एंड फाइन जिम के ट्रेनर नदीम द्वारा उसे अश्लील संदेश भेजे गए और अभद्र टिप्पणियां की गईं। विरोध करने पर छात्रा व उसके भाइयों के साथ भी दुर्व्यवहार किया गया। प्रकरण में थाना क्लेमेंटाउन पर मु०अ०सं० 93/25 धारा 75/79 बीएनएस पंजीकृत कर अभियुक्त नदीम अंसारी (31 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया। कार्रवाई पुलिस टीम द्वारा की गई।
