स्वास्थ्य सेवाओं के लिए नई दिशा और संकल्पों का वर्ष होगा 2026: डा. धन सिंह

उत्तराखंड प्रहरी ब्यूरो / प्रदीप कुमार,
देहरादून। नववर्ष 2026 उत्तराखंड की स्वास्थ्य सेवाओं के लिए नई दिशा और ठोस संकल्पों का वर्ष होगा। राज्य सरकार का लक्ष्य है कि प्रदेश के प्रत्येक नागरिक को सुलभ, सस्ती और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। इसी उद्देश्य के साथ चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग में स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण और विस्तार को लेकर स्पष्ट कार्ययोजना तैयार कर समयबद्ध क्रियान्वयन के निर्देश दिए गए हैं।
वर्ष 2026 में चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा विस्तार होगा। राजकीय मेडिकल कॉलेज पिथौरागढ़ और राजकीय मेडिकल कॉलेज रुद्रपुर का विधिवत संचालन शुरू किया जाएगा, वहीं ऊधमसिंहनगर जनपद में एम्स ऋषिकेश का सैटेलाइट सेंटर भी स्थापित किया जाएगा। 1 जनवरी 2026 से प्रदेश की सभी राजकीय चिकित्सा इकाइयों और मेडिकल कॉलेजों में बायोमेट्रिक उपस्थिति अनिवार्य होगी।
विशेषज्ञ चिकित्सकों के लिए पृथक कैडर बनाया जाएगा और बड़े स्तर पर नियुक्तियां होंगी। स्वास्थ्य विभाग में 287 चिकित्साधिकारी, 103 नर्सिंग अधिकारी, 180 एएनएम सहित अनेक पदों पर भर्ती की जाएगी। चिकित्सा शिक्षा विभाग में भी 587 नर्सिंग अधिकारियों की नियुक्ति होगी। इसके अतिरिक्त तकनीकी संवर्ग और आउटसोर्स के माध्यम से लगभग 2000 वार्ड ब्वॉय की तैनाती की जाएगी।
चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि वर्ष 2026 में संसाधनों, मानव शक्ति और आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार के माध्यम से प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था को और अधिक मजबूत किया जाएगा, ताकि आमजन को स्थानीय स्तर पर बेहतर उपचार मिल सके।
वर्ष 2026 में चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा विस्तार होगा। राजकीय मेडिकल कॉलेज पिथौरागढ़ और राजकीय मेडिकल कॉलेज रुद्रपुर का विधिवत संचालन शुरू किया जाएगा, वहीं ऊधमसिंहनगर जनपद में एम्स ऋषिकेश का सैटेलाइट सेंटर भी स्थापित किया जाएगा। 1 जनवरी 2026 से प्रदेश की सभी राजकीय चिकित्सा इकाइयों और मेडिकल कॉलेजों में बायोमेट्रिक उपस्थिति अनिवार्य होगी।
विशेषज्ञ चिकित्सकों के लिए पृथक कैडर बनाया जाएगा और बड़े स्तर पर नियुक्तियां होंगी। स्वास्थ्य विभाग में 287 चिकित्साधिकारी, 103 नर्सिंग अधिकारी, 180 एएनएम सहित अनेक पदों पर भर्ती की जाएगी। चिकित्सा शिक्षा विभाग में भी 587 नर्सिंग अधिकारियों की नियुक्ति होगी। इसके अतिरिक्त तकनीकी संवर्ग और आउटसोर्स के माध्यम से लगभग 2000 वार्ड ब्वॉय की तैनाती की जाएगी।
चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि वर्ष 2026 में संसाधनों, मानव शक्ति और आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार के माध्यम से प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था को और अधिक मजबूत किया जाएगा, ताकि आमजन को स्थानीय स्तर पर बेहतर उपचार मिल सके।
