मौना में प्रथम खुली बैठक में विकास कार्यों की बनी रूपरेखा

भुवन बिष्ट/ उत्तराखंड प्रहरी ब्यूरो।
रानीखेत। विकासखंड ताड़ीखेत के ग्रामसभा मौना में खुली बैठक का आयोजन किया गया। ग्राम प्रधान ममता बिष्ट की अध्यक्षता में प्रथम खुली बैठक का आयोजन प्राथमिक विद्यालय मौना में किया गया। बैठक में ब्लाक प्रमुख ताड़ीखेत के प्रतिनिधि भरत मेहरा ने अपने संबोधन में कहा कि गांव के विकास के लिए वह अपने स्तर से सदैव सहयोग करेंगे तथा सभी को आपसी मतभेदों को मिटाकर एकजुटता के साथ गांव के विकास के लिए योगदान देना चाहिए। जिला पंचायत सदस्य हिमांशु कुमार ने भी बैठक में संबोधित करते हुए कहा कि गांवों में विकास कार्य में सहयोग सदैव उनकी प्राथमिकता है जिला पंचायत स्तर के कार्यों से सदैव वह सहयोग करेंगे। ग्राम विकास अधिकारी चन्दन नाथ गोस्वामी ने मनरेगा एंव आवास से संबंधित जानकारी प्रदान की तथा ग्राम पंचायत विकास अधिकारी प्रवीण सिंह ने विभिन्न पेंशन योजनाओं, परिवार रजिस्टर,राशन कार्डों आदि से संबंधित जानकारी प्रदान की। उद्यान विभाग से नवीन चन्द्र तथा आजिविका मिशन से गंगा नेगी भी बैठक में उपस्थित रहे। बैठक में ग्रामवासियों ने अपनी अपनी समस्याओं को साझा किया तो वहीं आपसी सहयोग सामंजस्य से सभी विकास कार्यों को धरातल पर उतारने का संकल्प भी बैठक में लिया गया। कार्यक्रम का संचालन भुवन बिष्ट ने किया। ग्राम सभा मौना में आयोजित बैठक में बड़ी संख्या में मौना म्वाण नावली के ग्रामवासियों ने भाग लिया। बैठक के सफल आयोजन में सहयोग के लिए ग्राम प्रधान प्रतिनिधि भूपेन्द्र सिंह बिष्ट ने सभी ग्रामवासियों का आभार व्यक्त किया।
