-परिजनों ने पुलिस पर लगाया मामले में लापरवाही का आरोप
-जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर लगाई निष्पक्ष जांच की गुहार


देहरादून। ग्राम डिनसाड़, तहसील ल्यूनी के निवासी केवल राम ने जिलाधिकारी देहरादून को प्रार्थना पत्र भेजकर अपने दो पुत्रों और ससुर की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मृत्यु की गहन और निष्पक्ष जांच की मांग की है। प्रार्थी का आरोप है कि मृतकों की मौत स्वाभाविक नहीं, बल्कि हत्या का परिणाम हो सकती है। मामले में आरोपी अभी तक फरार हैं।
प्रार्थी केवल राम ने बताया कि घटना 6 दिसंबर 2025 की रात हुई। मृतक ससुर अमित राणा और उनके पुत्र प्रकाश एवं संजय राणा उस समय घर में ही थे। परिवार के अनुसार, कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था और कोई बाहरी व्यक्ति अंदर प्रवेश नहीं कर सकता था। जब ग्रामीण मौके पर पहुंचे, तो दरवाजा अचानक खुला और तीनों व्यक्ति मृत पाए गए। मृतकों की स्थिति को देखकर परिवार को गंभीर आशंका हुई कि यह कोई साधारण घटना नहीं है। केवल राम ने आरोप लगाया कि घटना के समय कोई स्पष्ट कारण नहीं था और परिवार का मानना है कि तीनों की मौत पर संदेहास्पद परिस्थितियों में हुई है।


इस मामले में अब तक किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी सामने नहीं आई है। स्थानीय प्रशासन ने मामले का संज्ञान लिया है और प्रारंभिक निरीक्षण के बाद जांच प्रक्रिया शुरू कर दी है। केवल राम ने अधिकारियों से निवेदन किया है कि मामले की निष्पक्ष और शीघ्र जांच कराई जाए। उनका कहना है कि न्याय मिलने तक परिवार को सच्चाई का पता नहीं चलेगा।


प्रार्थी ने प्रशासन से यह भी आग्रह किया है कि घटना की गहन जांच में सभी संभावित पहलुओं पर ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा कि परिवार मानसिक और भावनात्मक रूप से बुरी तरह प्रभावित है और उन्हें न्याय दिलाने के लिए प्रशासन को तत्काल कदम उठाने चाहिए। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी जल्द ही घटनास्थल का पुनः निरीक्षण करेंगे और जांच रिपोर्ट तैयार करेंगे, ताकि दोषियों को कानून के तहत दंडित किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!