जनसुनवाई में 21 समस्याएं दर्ज, 9 का मौके पर निस्तारण

हरिद्वार। जनपदवासियों की समस्याओं के त्वरित समाधान के उद्देश्य से जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन में जिला कार्यालय सभागार में जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) पी.आर. चौहान एवं अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) दीपेंद्र सिंह नेगी ने की। जनसुनवाई के दौरान विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 21 शिकायतें/समस्याएं दर्ज की गईं, जिनमें से 9 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया, जबकि शेष शिकायतों को त्वरित कार्रवाई हेतु संबंधित विभागों को प्रेषित किया गया।
जनसुनवाई में राजस्व, भूमि विवाद, विद्युत, अतिक्रमण, खनन एवं नजूल भूमि से जुड़ी समस्याएं प्रमुख रहीं। ग्राम चूड़ियाल मोहनपुर के युवक मंगल दल के खेल मैदान पर कब्जा, ग्राम बिशनपुर मुस्तकम में चकरोड पर अतिक्रमण, नगर निगम की नजूल भूमि से अवैध कब्जा हटाने, वन भूमि पर अतिक्रमण, खनन माफिया द्वारा मार्ग व खेतों को नुकसान तथा गोगा महाडी मेला भूमि से संबंधित शिकायतें दर्ज की गईं। अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनसुनवाई में प्राप्त सभी शिकायतों का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। लापरवाही पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। बैठक में विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी एवं बड़ी संख्या में फरियादी उपस्थित रहे।
