सड़क पर मौत बनकर दौड़ रहे अनफिट व ओवरलोड वाहनों के काटे चालान

हरिद्वार। सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से हरिद्वार नजीबाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर परिवहन विभाग एवं हरिद्वार पुलिस द्वारा सघन प्रवर्तन अभियान चलाया गया।
एआरटीओ (प्रवर्तन) नेहा झा एवं संभागीय निरीक्षक हरिद्वार के संयुक्त नेतृत्व में अनफिट, ओवरलोड और नियमों का उल्लंघन कर रहे वाहनों की गहन जांच की गई। अभियान के दौरान 50 से अधिक वाहनों के चालान किए गए तथा ट्रैक्टर-ट्रॉली सहित 5 वाहनों को जब्त किया गया। कार्रवाई में 2 लाख से अधिक का संयोजन शुल्क वसूला गया। कई वाहन बिना वैध दस्तावेज, ड्राइविंग लाइसेंस व नंबर प्लेट के पाए गए। कुछ चालक वाहन छोड़कर फरार हो गए, जिन पर वाहन स्वामी के खिलाफ कार्रवाई की गई। साथ ही रात्रि सुरक्षा हेतु वाहनों पर रिफ्लेक्टिव टेप लगाए गए। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि ओवरलोड व अनफिट वाहनों पर आगे भी सख्ती जारी रहेगी।
