नगर निगम ने अतिक्रमण हटाकर काटे 25 लोगों के चालान

हरिद्वार। जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में नगर निगम हरिद्वार द्वारा प्रशासन के साथ संयुक्त रूप से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। अभियान के तहत सीसीआर प्रशासनिक मार्ग, बिरला घाट, अलकनंदा घाट, शिव घाट, हाथी पुल, तिरछा पुल, सुभाष घाट, नई घाट एवं मालवीय घाट से अतिक्रमण हटाया गया। इसके अतिरिक्त 25 व्यक्तियों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई की गई। अतिक्रमण हटाने के साथ-साथ सभी चिन्हित स्थलों पर विशेष सफाई अभियान भी संचालित किया गया, जिससे घाटों और सार्वजनिक स्थलों की स्वच्छता एवं सुगम आवागमन सुनिश्चित किया जा सके।
