बहुउद्देश्यीय शिविर में 73 लोगों को मिला योजनाओं का लाभ
पौड़ी। जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत विकासखंड बीरोंखाल की न्याय पंचायत मेलधार में बहुउद्देश्यीय शिविर आयोजित किया गया। शिविर की अध्यक्षता उपजिलाधिकारी बीरोंखाल कृष्णा त्रिपाठी ने की। इस दौरान ग्रामीणों की 18 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से 5 का मौके पर ही निस्तारण किया गया। विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों के माध्यम से 73 लाभार्थियों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिया गया। उपजिलाधिकारी ने अधिकारियों को शेष शिकायतों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए। शिविर में 23 विभागों ने सहभागिता की।

423 लाभार्थियों ने उठाया लाभ
विकासखंड नौगांव की न्याय पंचायत गंगटाड़ी में आयोजित बहुउद्देश्यीय शिविर में 730 से अधिक ग्रामीणों ने प्रतिभाग किया। मुख्य विकास अधिकारी जय भारत सिंह की अध्यक्षता में आयोजित शिविर में 423 लाभार्थियों को विभिन्न विभागीय योजनाओं का लाभ दिया गया। शिविर में प्रमाण पत्र, पेंशन, कृषि यंत्र, स्वास्थ्य परीक्षण, ई-केवाईसी सहित अनेक सेवाएं मौके पर प्रदान की गईं। 26 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से अधिकांश का त्वरित निस्तारण किया गया। शिविर में जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
