विभागीय मंत्री डॉ. रावत की चेतावनी, अनुशासनहीनता कतई नहीं होगी बर्दाश्त

देहरादून/श्रीनगर गढ़वाल। हरिद्वार जनपद के बहादराबाद ब्लॉक में विजीलेंस टीम द्वारा रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार खंड शिक्षा अधिकारी बृजपाल सिंह राठौड़ पर शासन ने सख्त कार्रवाई की है। उत्तराखंड सरकारी सेवक अनुशासन एवं अपील नियमावली 2003 के तहत विभागीय कार्यवाही करते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। इस संबंध में विभागीय मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने निलंबन प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की।
शासन द्वारा खंड शिक्षा अधिकारी बहादराबाद का प्रभार राजकीय इंटर कॉलेज गैंडीखाता के प्रधानाचार्य को सौंप दिया गया है, ताकि शैक्षणिक एवं प्रशासनिक कार्य प्रभावित न हों। विजीलेंस टीम ने आरोपी अधिकारी को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। विद्यालयी शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने स्पष्ट किया कि शिक्षा विभाग में भ्रष्टाचार और अनुशासनहीनता के प्रति सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति है। ऐसे कृत्यों में संलिप्त किसी भी अधिकारी या कर्मचारी को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा और भविष्य में भी कठोरतम कार्रवाई जारी रहेगी।
