संयुक्त जांच अभियान में नियमों के पालन का दिया संदेश

पौड़ी। थलीसैंण से बीरोंखाल मोटर मार्ग पर जिला प्रशासन एवं परिवहन विभाग ने संयुक्त जांच अभियान चलाया। अभियान का नेतृत्व उपजिलाधिकारी थलीसैंण कृष्णा त्रिपाठी एवं सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी मंगल सिंह ने किया। जांच के दौरान 14 वाहनों की जांच की गई, जिनमें से 3 वाहनों के चालान किए गए। कुछ वाहन बिना वैध कागजात, टैक्स एवं हिल ट्रैवलिंग सर्टिफिकेट के संचालित पाए गए। इसके अलावा हेलमेट न पहनने वाले दोपहिया चालकों पर भी कार्रवाई की गई। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि सड़क सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।
