रोटरी क्लब को प्रदान किया 2 लाख का सहयोग

श्रीनगर गढ़वाल। श्रीनगर नगर के सामाजिक एवं व्यापारिक जीवन में उल्लेखनीय योगदान देने वाले स्वर्गीय ओम प्रकाश अग्रवाल की स्मृति में उनके सुपुत्र प्रवीण कुमार अग्रवाल एवं छवि प्रकाश अग्रवाल ने रोटरी क्लब श्रीनगर को 2 लाख का सहयोग प्रदान किया। इस धनराशि के ब्याज से प्रतिवर्ष जरूरतमंद व प्रतिभावान छात्रों की शिक्षा में सहायता की जाएगी। साथ ही राजकीय इंटर कॉलेज श्रीनगर में जरूरतमंद छात्रों को वस्त्र वितरण भी किया गया। रोटरी क्लब ने इस संवेदनशील सहयोग के लिए आभार जताते हुए इसे समाजसेवा की प्रेरक मिसाल बताया।
