नाबालिगों की स्कूटी सीज, अभिभावक का किया 25,000 का चालान

चमोली। सड़क सुरक्षा को लेकर चमोली पुलिस ने सख्ती बरतते हुए नाबालिगों द्वारा वाहन चलाने पर बड़ी कार्रवाई की है। कोतवाली ज्योतिर्मठ क्षेत्र में प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र रावत के नेतृत्व में कस्बा ज्योतिर्मठ में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।
चेकिंग के दौरान एक स्कूटी पर सवार तीन युवकों को रोका गया। जांच में सामने आया कि तीनों नाबालिग थे। उनके पास न तो ड्राइविंग लाइसेंस था और न ही उन्होंने हेलमेट पहन रखा था, जो यातायात नियमों का गंभीर उल्लंघन है। पुलिस ने तत्काल स्कूटी को सीज कर दिया और मोटर वाहन अधिनियम की धारा 199 के तहत वाहन चालक के अभिभावक पर 25,000 का कोर्ट चालान किया गया। अभिभावक को थाने बुलाकर नाबालिगों को सुपुर्द किया गया तथा काउंसलिंग के दौरान भविष्य में बच्चों को वाहन न देने की सख्त हिदायत दी गई। पुलिस ने बताया कि नाबालिगों द्वारा वाहन चलाने पर तीन वर्ष तक की सजा का भी प्रावधान है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक चमोली सुरजीत सिंह पंवार ने अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि बच्चों की सुरक्षा सर्वाेपरि है। नाबालिगों को वाहन देना न केवल कानूनन अपराध है, बल्कि उनके जीवन के लिए भी गंभीर खतरा है। अभिभावक अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए बच्चों को सुरक्षित भविष्य दें।
