सोशल मीडिया पर दुष्प्रचार के खिलाफ कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने एसएसपी को सौंपा ज्ञापन

देहरादून। उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गणेश गोदियाल के नेतृत्व में कांग्रेसजनों के एक प्रतिनिधिमंडल ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के कार्यालय पहुंचकर पुलिस अधीक्षक नगर प्रमोद कुमार को एसएसपी के नाम संबोधित शिकायती पत्र सौंपा। इसमें उनके एवं कांग्रेस पार्टी के खिलाफ सोशल मीडिया पर दुष्प्रचार करने वालों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की मांग की गई।
शिकायती पत्र में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि 27 दिसंबर 2025 को कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा “वसूली अभियान मोर्चा” नामक फेसबुक अकाउंट के माध्यम से एआई तकनीक का दुरुपयोग करते हुए एक फर्जी वीडियो और धर्म विशेष की पहचान वाली पोस्ट प्रसारित की गई है, जिसका उद्देश्य उनकी राजनीतिक व सामाजिक छवि को धूमिल करना और धार्मिक भावनाएं भड़काना है। उन्होंने बताया कि पूर्व में भी 2022 विधानसभा चुनाव से पहले इसी तरह फर्जी हस्ताक्षर वाला पत्र वायरल किया गया था, जिस पर कार्रवाई न होने से ऐसे तत्वों के हौसले बढ़े हैं। गणेश गोदियाल ने मांग की कि संबंधित फेसबुक अकाउंट संचालक के खिलाफ सक्षम धाराओं में एफआईआर दर्ज कर शीघ्र कार्रवाई की जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि पांच दिनों के भीतर कार्रवाई नहीं हुई तो प्रदेश कांग्रेस कमेटी पुलिस मुख्यालय के घेराव को बाध्य होगी। इस अवसर पर प्रदेश व महानगर पदाधिकारी, महिला कांग्रेस, सेवादल सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!