चोरी का खुलासा, शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, दो मोटरसाइकिल बरामद

देहरादून। कोतवाली डोईवाला पुलिस ने वाहन चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की गई दो मोटरसाइकिलें बरामद की हैं।
26 दिसंबर 2025 को वादी कपिल कुमार निवासी नकरौंदा, डोईवाला ने कोतवाली डोईवाला में तहरीर दी कि लच्छीवाला स्थित मणि माई मंदिर के पास से उनकी स्प्लेंडर मोटरसाइकिल चोरी हो गई है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई। एसएसपी देहरादून के निर्देश पर गठित पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया। रविवार को 2025 को लच्छीवाला डोईवाला रोड पर चेकिंग के दौरान अभियुक्त कुलदीप शर्मा को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में अभियुक्त की निशानदेही पर एक अन्य चोरी की मोटरसाइकिल भी जंगल क्षेत्र से बरामद की गई। गिरफ्तारी टीम में चौकी प्रभारी हर्रावाला उपनिरीक्षक रघुवीर कपरवाण सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।
