धरातल पर स्पष्ट दिखाई देने लगा सफाई अभियान का असर

हरिद्वार। मुख्यमंत्री के निर्देशन में तीर्थनगरी जनपद हरिद्वार को स्वच्छ, सुंदर, क्लीन एवं मॉडल जनपद बनाने के उद्देश्य से एक माह दस दिन से व्यापक सफाई अभियान निरंतर चलाया जा रहा है। इस अभियान का असर अब धरातल पर स्पष्ट रूप से दिखाई देने लगा है। नगरीय क्षेत्रों से लेकर गांव-कस्बों एवं प्रमुख सड़क मार्गों तक नियमित रूप से सफाई कार्य किया जा रहा है।
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित स्वयं इस अभियान की सतत मॉनिटरिंग कर रहे हैं और संबंधित विभागों को प्रभावी ढंग से कार्य करने के निर्देश दे रहे हैं। अभियान में विभिन्न विभाग सक्रिय सहभागिता निभा रहे हैं।

बीएचईएल द्वारा भी सफाई अभियान
नगर प्रशासक एवं संपदा अधिकारी बीएचईएल संजय पंवार ने बताया कि बीएचईएल टाउनशिप प्रशासन द्वारा कोतवाली रानीपुर से टिहरी विस्थापित मार्ग, शास्त्री मार्ग स्थित बीएचईएल स्टेडियम, बैरियर नंबर-1 तथा पीठ मार्केट एवं टीबड़ी कॉलोनी के आसपास नियमित सफाई कराई जा रही है।
लोक निर्माण विभाग की पहल
लोक निर्माण विभाग हरिद्वार के अधिशासी अभियंता दीपक वर्मा ने अवगत कराया कि अलावलपुर पीतपुर से डेराकराल मोटर मार्ग पर झाड़ी कटान के साथ व्यापक साफ-सफाई कराई गई है।
खंड विकास अधिकारियों की सक्रियता
खंड विकास अधिकारी खानपुर द्वारा शाहपुर एवं हस्तौली में सफाई कार्य कराया गया, जबकि रुड़की क्षेत्र में सड़कों के किनारे पड़े गोबर एवं कूड़े को जेसीबी व ट्रैक्टर-ट्रॉली के माध्यम से हटाकर स्वच्छता सुनिश्चित की गई।
