शराब के नशे में कर रहे थे हंगामा, पुलिस ने पांच युवकों की उतारी खुमारी

चमोली/श्रीनगर गढ़वाल। जनपद चमोली में शराब के नशे में शांति व्यवस्था भंग करने वालों के खिलाफ पुलिस ने सख्त रुख अपनाया है। अलग-अलग स्थानों से पुलिस ने कुल पांच युवकों को गिरफ्तार किया है। पहले मामले में ग्राम सितेल में शराब के नशे में कैरम खेलते समय झगड़ा कर रहे तीन युवकों को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार किया। दूसरे मामले में थाना पोखरी क्षेत्र के मोहनखालदृपोखरी के पास आपस में मारपीट कर रहे दो युवकों को काबू में लिया गया। दोनों के विरुद्ध 172 बीएनएसएस व 81 पुलिस अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई। चमोली पुलिस ने स्पष्ट किया कि शांति भंग करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।
