पुलिस ने नाबलिग सहित तीन बच्चों को किया सकुशल बरामद

चमोली/श्रीनगर गढ़वाल। पुलिस अधीक्षक चमोली सुरजीत सिंह पंवार के नेतृत्व में चमोली पुलिस ने नाबालिगों की सुरक्षा को सर्वाेच्च प्राथमिकता देते हुए दो अलग-अलग मामलों में त्वरित और मानवीय कार्रवाई कर सभी बच्चों को सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया।

पहले मामले में 27 नवंबर 2025 को चौकी गौचर को जनपद रुद्रप्रयाग से सूचना मिली कि तीन नाबालिग बच्चे घर से बिना बताए निकल गए हैं और गौचर की ओर आ सकते हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ सघन तलाश अभियान चलाया। पुलिस की सतर्कता से तीनों बच्चे सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिए गए।
दूसरे मामले में थाना पोखरी क्षेत्र से 15 वर्षीय किशोरी के घर से नाराज होकर चले जाने की सूचना मिली। पुलिस टीम ने तत्काल खोजबीन शुरू कर किशोरी को ऊखीमठ (रुद्रप्रयाग) से सकुशल बरामद किया और परिजनों को सौंपा। चमोली पुलिस ने स्पष्ट किया कि नाबालिगों की सुरक्षा से जुड़ी हर सूचना पर तत्काल कार्रवाई की जाती है।
