शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल ने डीईओ व सीईओ पटल प्रभारियों से की वार्ता

रुद्रप्रयाग/श्रीनगर गढ़वाल। उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षक संघ रुद्रप्रयाग के प्रतिनिधिमंडल ने शिक्षकों से जुड़ी विभिन्न समस्याओं को लेकर डीईओ बेसिक एवं सीईओ पटल प्रभारियों से वार्ता की। इस दौरान अधिकारियों ने समस्याओं के समाधान के लिए सकारात्मक पहल का आश्वासन दिया।
वार्ता के बाद जारी विज्ञप्ति में संघ के नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष गोविन्द राम ध्यानी ने बताया कि जूनियर हाईस्कूलों में वेतन भुगतान में आ रही दिक्कतों पर चर्चा की गई। डीईओ बेसिक ने स्पष्ट किया कि वेतन आवंटन समय पर किया जाता है, लेकिन कई विद्यालयों द्वारा वेतन बिल समय से प्रस्तुत न करने अथवा प्रशासक/प्रबंधक के हस्ताक्षर में देरी से भुगतान प्रभावित होता है। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी प्रधानाचार्य/प्रधानाध्यापक प्रत्येक माह 20 से 25 तारीख के बीच अनिवार्य रूप से वेतन बिल प्रस्तुत करें।
एनपीएस प्रक्रिया पर चर्चा करते हुए निर्णय लिया गया कि प्रत्येक विद्यालय शिक्षकों व कर्मचारियों की एनपीएस धनराशि की एक्सेल शीट व्हाट्सएप के माध्यम से साझा करेगा, जिसके बाद पटल सहायक आरटीजीएस की प्रति उपलब्ध कराएंगे। पीटीए शिक्षकों की नियुक्ति के संबंध में आगामी बैठक में संगठन से सामूहिक प्रस्ताव मांगा गया। साथ ही तीन माह से अधिक समय से रिक्त स्वीकृत पदों को शीघ्र भरने तथा सेवा पुस्तिका व जीपीएफ पासबुक से जुड़े अभिलेख अद्यतन करने के निर्देश दिए गए। बैठक में प्रांतीय उपाध्यक्ष सुखदेव सिंह रावत, जिलामंत्री कीरत सिंह नेगी, कोषाध्यक्ष सतीश सेमवाल सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
