’निर्धनों की सेवा पुण्य का काम, प्रेरणा लेकर सामर्थवानों को करनी चाहिए मदद: स्वामी यतीश्वरानंद

हरिद्वार/पथरी। भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने शनिवार को फेरूपुर डिग्री कॉलेज में ग्रामीण कल्याणकारी समिति हरिद्वार द्वारा आयोजित 23वें कंबल वितरण कार्यक्रम में हिस्सा लिया। उन्होंने जरूरतमंदों को कंबल वितरित कर ठंड से राहत दिलाई और सामर्थवान लोगों से समाजसेवा में सक्रिय भागीदारी करने का आह्वान किया। स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि निर्धनों की मदद करना पुण्य का कार्य है और जो लोग स्वयं सेवा नहीं कर सकते, उन्हें मदद करने वाले समर्थ लोगों से प्रेरणा लेनी चाहिए। कार्यक्रम में उन्होंने बताया कि ठंड के मौसम में जरूरतमंदों की मदद के लिए समिति पिछले 23 वर्षों से निरंतर कार्यरत है। उन्होंने ऐसे व्यक्तियों की सराहना की जो बिना किसी स्वार्थ के गरीबों की सेवा कर रहे हैं।
समिति के अध्यक्ष मास्टर जगपाल सैनी ने बताया कि हर बार की तरह इस वर्ष भी गांव-गांव प्रचार कर जरूरतमंदों को कार्यक्रम में बुलाया गया और सभी को कंबल वितरित किए गए। उन्होंने समिति की निरंतर सेवा भावना की जानकारी दी। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश गिरी, ब्लॉक प्रमुख आशा नेगी, मास्टर जगपाल सैनी, गन्ना समिति ज्वालापुर चेयरमैन बुद्धिप्रताप चौहान, मंडल अध्यक्ष विवेक चौहान, राकेश सैनी, सुशील पंवार, जिला पंचायत सदस्य सोहनवीर पाल, दीपक प्रधान, नकलीराम सैनी, नाथीराम चौधरी, श्यामसुंदर चौहान, श्रवण चौहान, सचिन चौहान, अजीत सहित समस्त पदाधिकारीगण, सदस्य और क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।
