धर्म रक्षक धामी पुस्तक का सन्तों ने किया विमोचन

हरिद्वार। राष्ट्र संचालन के लिए धर्म नीति का होना आवश्यक है। धर्म की रक्षा होगी तभी राष्ट्र सुरक्षित रहेगा। इसे लेकर आयोजित कार्यक्रम में जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी राजराजेश्वराश्रम महाराज ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा जिहादी मानसिकता को समाप्त करने की ठोस कार्रवाई सराहनीय है। उनका यह कदम राष्ट्र सुरक्षा और समाज कल्याण के लिए महत्वपूर्ण है।

कार्यक्रम में निरंजन पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानन्द गिरी महाराज ने लेखिकाओं डॉ. सोनाली मिश्रा और रीना मानसेरा के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि धामी सरकार की कड़ी नीति से अवैध गतिविधियों में लगे लोग परेशान हैं और राज्य छोड़ अन्य स्थानों की ओर भाग रहे हैं। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष एवं मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष श्रीमहंत रवींद्र पुरी ने कहा कि यह पुस्तक मुख्यमंत्री को माँ देवी का आशीर्वाद देती है और प्रदेशवासियों को नई ऊर्जा प्रदान करेगी। पूर्व राजपाल एवं मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी ने कहा कि धामी युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणाश्रोत हैं और उनके कार्य देवभूमि में मील का पत्थर साबित होंगे।
पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री एवं नैनीताल सांसद अजय भट्ट ने कहा कि पुस्तक के माध्यम से जनता को धामी के प्रयासों को करीब से जानने का अवसर मिलेगा। डॉ. देवेंद्र भसीन ने कार्यक्रम का संचालन किया। पुस्तक का परिचय डॉ. सोनाली मिश्रा ने दिया और आभार रीना मानसेरा ने व्यक्त किया। इस अवसर पर धर्म रक्षक धामी पुस्तक का औपचारिक विमोचन संपन्न हुआ, जिसे संत समाज और जनता द्वारा अत्यधिक सराहा गया।
कार्यक्रम में महामंडलेश्वर स्वामी डॉ. शाश्वतानन्द गिरी, स्वामी रूपेंद्र प्रकाश महाराज, स्वामी ललितानन्द महाराज, स्वामी यतीश्वरानंद सहित अनेक संतों ने संबोधन में लेखिकाओं को शुभकामनाएं दीं।
ये रहे मौजूद
इस मौके पर राज्यसभा सांसद कल्पना सैनी, राज्य मंत्री विनय रोहिल्ला, दिनेश मानसेरा, श्यामवीर सैनी,जयपाल सिंह, विश्वास डाबर,सुनील सैनी, शोभाराम प्रजापति, अजीत चौधरी,मधु भट्ट, गीता खन्ना, देशराज कर्णवाल, मेयर किरण जैसल, काशीपुर मेयर दीप बाली, भाजपा जिला अध्यक्ष आशुतोष शर्मा, महामंत्री संजीव चौधरी, इस मौके पर प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष् अमित शर्मा, राज कुमार शर्मा, प्रो.दिनेश चंद्र शास्त्री, विश्वास सक्सेना, अनुज सिंह, अमित शर्मा, विकास तिवारी, पत्रकार शैलेन्द्र सिंह, डॉ. शिवा अग्रवाल, रोहित भाटिया, कपिल मोदी, आदित्य गौड़, अधीर कौशिक आदि उपस्थित थे।
