देहरादून के बाजारों में जाम से निजात के लिए दून उद्योग व्यापार मंडल ने बनाई रणनीति

देहरादून/श्रीनगर गढ़वाल। शहर के प्रमुख बाजारों में लगातार लग रहे जाम को कम करने के लिए दून उद्योग व्यापार मंडल की बैठक गीता भवन, दर्शनी गेट में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता भाजपा महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल ने की। बैठक में पीपल मंडी, हनुमान चौक सहित आसपास के बाजार क्षेत्रों में जाम की समस्या पर विस्तार से चर्चा हुई। व्यापारियों ने अव्यवस्थित पार्किंग, अतिक्रमण, ठेलों की अनियंत्रित आवाजाही और ट्रैफिक नियमों की अनदेखी को मुख्य कारण बताया।
दून उद्योग व्यापार मंडल के सुनील मैसून और विपिन नगल्या ने कहा कि लोडिंग-अनलोडिंग का समय निर्धारित करने और ट्रैफिक व्यवस्था को मजबूत करने से जाम कम हो सकता है। भाजपा महानगर अध्यक्ष ने भरोसा दिलाया कि संबंधित विभागों से शीघ्र समाधान निकाले जाएंगे। बैठक में पीपल मंडी और हनुमान चौक के कई अध्यक्ष, पार्षद और व्यापारियों ने हिस्सा लिया और जाम की समस्या के स्थायी समाधान की मांग की।
