12 जनवरी को प्राथमिक शिक्षकों की होगी काउंसलिंग

देहरादून/श्रीनगर गढ़वाल। राज्य में प्राथमिक शिक्षा विभाग के तहत प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया को शीघ्र सम्पन्न कराने के निर्देश दिए गए हैं। आगामी 12 जनवरी 2026 को सभी जनपदों में समवेत रूप से अभ्यर्थियों की काउंसलिंग आयोजित की जाएगी। इसके लिए जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा को अपने-अपने जनपदों में काउंसलिंग की कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।
विद्यालयी शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने वर्चुअल माध्यम से शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक लेते हुए 1670 रिक्त बेसिक शिक्षक पदों पर भर्ती के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया शीघ्र सम्पन्न करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में विधानसभावार समीक्षा बैठक आयोजित करने का भी आदेश दिया, ताकि जमीनी स्तर की समस्याओं का त्वरित समाधान किया जा सके। बैठक में विद्यालयी शिक्षा महानिदेशक दीप्ति सिंह, निदेशक प्राथमिक व माध्यमिक शिक्षा डॉ. मुकुल सती तथा सभी जनपदों के मुख्य शिक्षा अधिकारी और जिला शिक्षा अधिकारी शामिल रहे।
