विकास नगर में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने निकाली कैंडल मार्च

देहरादून। उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी विकास नगर ने ब्लॉक अध्यक्ष अभिनव ठाकुर के नेतृत्व में तिलक भवन से पहाड़ी गली चौक तक कैंडल मार्च निकाला। ब्लॉक अध्यक्ष ने संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार में बहू-बेटियों के साथ हो रहे उत्पीड़न की स्थिति अत्यंत चिंताजनक है। उन्होंने बहन अंकिता के मामले में सीबीआई जांच की मांग की और दुष्यंत गौतम व रेनू बिष्ट पर सरकार की हत्या का मामला दर्ज करने का आग्रह किया। कार्यक्रम में ब्लॉक महिला अध्यक्ष शशि चौहान, रेखा रमोला, जिला पंचायत सदस्य पिंकी रोहिल्ला, अन्य पदाधिकारी एवं सभासद उपस्थित रहे।
