विधायक मो. शहजाद का किया स्वागत

हरिद्वार। दक्षिणी लक्सर व्यापार मंडल की ओर से विधायक मो. शहजाद का आत्मीय स्वागत किया गया। इस अवसर पर व्यापार मंडल ने पुल के नीचे कार्यरत छोटे एवं रेडी-पटरी व्यापारियों की समस्याओं पर चर्चा की और उनके लिए एक सुव्यवस्थित वेंडिंग जोन बनाने की मांग रखी, जिससे उन्हें स्थायी स्थान मिल सके और वे सम्मानपूर्वक अपना व्यवसाय चला सकें। नगर पालिका अध्यक्ष संजीव कुमार नीटू के साथ बैठक कर व्यापारियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना गया। व्यापार मंडल ने कहा कि छोटे व्यापारियों का सशक्तिकरण ही आत्मनिर्भर भारत की मजबूत नींव है।
