जन जागरूकता यात्रा में गांव-गांव मिला भरोसा

हरिद्वार। प्रमोद खारी की जन जागरूकता यात्रा ने लक्सर विधानसभा क्षेत्र में जनसमर्थन का नया रिकॉर्ड कायम कर दिया। यात्रा के दौरान जगह-जगह उमड़ी भीड़ और जनता का उत्साह यह बताने के लिए काफी था कि यह अभियान अब केवल यात्रा नहीं, बल्कि जनआंदोलन का रूप ले चुका है। यात्रा की शुरुआत गांव फतवा से हुई, जो डुंगरपुर, बाकरपुर, बहालपुरी, खानपुर, दरगाहपुर, कंकर खाता, ओसपुर, भगतनपुर, प्रतापपुर, पुरवाला और ईस्मालपुर सहित अनेक गांवों से गुजरते हुए अंतिम गांव में जाकर संपन्न हुई। महिलाओं, युवाओं और बुजुर्गों ने बड़ी संख्या में यात्रा में भाग लेकर जागरूकता के संदेश को मजबूती प्रदान की। कई स्थानों पर ग्रामीणों ने रुककर अपनी समस्याएं और सुझाव भी साझा किए।
