युवक की हत्या का दून पुलिस ने किया खुलासा, दो अभियुक्त गिरफ्तार

देहरादून। डोईवाला क्षेत्र में हुई युवक की हत्या का दून पुलिस ने सफल अनावरण करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। मामला मामूली विवाद के बाद हुई मारपीट से जुड़ा है, जिसमें गंभीर रूप से घायल युवक की मृत्यु हो गई थी।
24 दिसंबर 2025 को कोतवाली डोईवाला क्षेत्र अंतर्गत लच्छीवाला फ्लाईओवर के पास दीपक पुत्र स्व. चौतराम, निवासी ऋषिनगर सहस्त्रधारा रोड रायपुर, का शव बरामद हुआ था। पुलिस द्वारा शव का पंचायतनामा एवं पोस्टमार्टम कराया गया। अगले दिन मृतक की पत्नी ज्योति ने थाना रायपुर में तहरीर देकर आरोप लगाया कि उसके पति को जॉनी नामक व्यक्ति साथ ले गया था, जिसने उसकी हत्या की। तहरीर के आधार पर मुकदमा संख्या 333/2025 धारा 103(1) बीएनएस में अभियोग पंजीकृत किया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देश पर पुलिस टीम गठित की गई। विवेचना में जॉनी उर्फ भुवनेश चंद्र और नाथीराम की संलिप्तता सामने आई। पुलिस ने 26 दिसंबर 2025 को जौलीग्रांट क्षेत्र से दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। घटना में प्रयुक्त ई-रिक्शा को भी सीज किया गया है। पुलिस के अनुसार पूछताछ में खुलासा हुआ कि मामूली विवाद के बाद मारपीट में दीपक को गंभीर चोटें आईं, जिससे उसकी मौत हो गई। मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।
