मारपीट मामले में घायल युवक की मौत, हत्या की धाराएं बढ़ीं, एक अभियुक्त फरार

देहरादून/सेलाकुई। 12 दिसंबर को सेलाकुई मार्केट में माईकल चकमा, उसके भाई एंजल चकमा और मणिपुर निवासी सूरज खवास व उसके साथियों के बीच झगड़ा हो गया था। घटना में एंजल चकमा गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका उपचार ग्राफिक एरा अस्पताल में चल रहा था। माईकल चकमा की तहरीर पर थाना सेलाकुई में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू की गई। मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर मामले में धाराएं बढ़ाई गईं और 14 दिसंबर को सूरज खवास सहित तीन अभियुक्तों व दो विधि विवादित किशोरों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
उपचार के दौरान 26 दिसंबर को एंजल चकमा की मृत्यु हो गई, जिसके बाद मुकदमे में हत्या से संबंधित धारा 103(1), 3(5) बीएनएस जोड़ी गई। एक अन्य नेपाल निवासी अभियुक्त यज्ञराज अवस्थी फरार है, जिसकी गिरफ्तारी पर एसएसपी देहरादून ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। पुलिस टीमें उसकी तलाश में जुटी हैं।
