अखाड़े ने की आईपीएल में बांग्लादेशी खिलाड़ियों पर प्रतिबंध की मांग

हरिद्वार। श्री अखंड परशुराम अखाड़ा एवं संत समाज ने आईपीएल में बांग्लादेश के खिलाड़ियों को प्रतिबंधित करने की मांग की है। मायादेवी मंदिर में पूजा-अर्चना के पश्चात आयोजित कार्यक्रम में अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार की घटनाएं सामने आ रही हैं, जबकि दूसरी ओर बांग्लादेशी खिलाड़ियों को भारत में आईपीएल खेलने का अवसर और मोटी धनराशि दी जा रही है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार पाकिस्तान के खिलाड़ियों को आईपीएल से बाहर रखा गया है, उसी तरह बांग्लादेशी खिलाड़ियों पर भी प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए।
पंडित अधीर कौशिक ने चेतावनी दी कि यदि मांग पर विचार नहीं किया गया तो अखाड़ा आंदोलन करेगा। भास्कर पुरी महाराज ने भी बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों की निंदा करते हुए कड़ा रुख अपनाने की बात कही। कार्यक्रम में कई संत, आचार्य एवं अखाड़े से जुड़े पदाधिकारी उपस्थित रहे।
