राशन दुकानों में अनियमितता पर सख्ती, 100 दुकानों के निरीक्षण में 65 में मिली गड़बड़ी


हरिद्वार। जनपद में संचालित सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों में आमजन द्वारा लगातार अनियमितताओं की शिकायतें मिलने पर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला स्तरीय अधिकारियों को औचक निरीक्षण के निर्देश दिए थे। यह निरीक्षण ’सरकार जनता के द्वार’ कार्यक्रम के दौरान लगाए गए शिविरों के समय संबंधित क्षेत्रों में किया गया।
निर्देशों के अनुपालन में जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा अपने-अपने आवंटित ग्राम पंचायतों में कुल 100 सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण रिपोर्ट जिलाधिकारी को प्रेषित की गई, जिसमें 35 दुकानों का संचालन सही पाया गया, जबकि 65 दुकानों में विभिन्न प्रकार की अनियमितताएं सामने आईं। इस संबंध में जिला पूर्ति अधिकारी श्याम आर्य ने बताया कि निरीक्षण के दौरान कई दुकानों में समय पर संचालन न होना, राशन वितरण में लापरवाही, दुकान बंद मिलना तथा अन्य प्रशासनिक कमियां पाई गईं। अनियमितता पाए जाने पर जिलाधिकारी के निर्देशन में 65 राशन डीलरों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं। अब तक 30 डीलरों के जवाब प्राप्त हो चुके हैं, जबकि 35 डीलरों के जवाब अभी लंबित हैं। प्राप्त उत्तरों में कई जवाब संतोषजनक नहीं पाए गए हैं।
जिला पूर्ति अधिकारी ने स्पष्ट किया कि सभी डीलरों के जवाब प्राप्त होने के बाद पत्रावली को अंतिम निर्णय एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु जिलाधिकारी को प्रस्तुत किया जाएगा। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने निर्देश दिए हैं कि किसी भी सस्ते गल्ले की दुकान में अनियमितता किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। दुकानों का समय पर संचालन, उपभोक्ताओं को मानक के अनुसार राशन वितरण सुनिश्चित करना अनिवार्य होगा। लापरवाही पाए जाने पर संबंधित डीलर के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!