महताब अली बने अग्निशमन द्वितीय अधिकारी

चमोली। अग्निशमन सेवा में उत्कृष्ट कार्य, अनुकरणीय अनुशासन और लंबे सेवाकाल के आधार पर लीडिंग फायरमैन महताब अली को अग्निशमन द्वितीय अधिकारी पद पर पदोन्नत किया गया। पुलिस अधीक्षक चमोली सुरजीत सिंह पंवार ने उनके कंधे पर दूसरा स्टार लगाकर बधाई दी। वर्ष 1991 में फायरमैन के रूप में भर्ती महताब अली ने 2005 में लीडिंग फायरमैन पद प्राप्त किया था। उनकी पदोन्नति निष्ठा व साहस का प्रतीक है, जो अन्य कार्मिकों के लिए प्रेरणास्रोत बनेगी।
