यातायात सुधार व अपराध नियंत्रण को लेकर दिए निर्देश

श्रीनगर गढ़वाल। कोतवाली श्रीनगर में प्रभारी निरीक्षक कुलदीप सिंह नेगी की अध्यक्षता में व्यापार मंडल, टैक्सी/सूमो/बस संगठनों, सीएलजी सदस्यों, सभ्रांत नागरिकों व पत्रकारों के साथ समन्वय बैठक आयोजित की गई। बैठक में यातायात जाम, नशे पर नियंत्रण, बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन, पर्यटक सुरक्षा तथा कानून-व्यवस्था जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई। उपस्थित जनप्रतिनिधियों से उपयोगी सुझाव प्राप्त किए गए। पुलिस ने जनहित से जुड़े विषयों पर त्वरित व प्रभावी कार्रवाई का आश्वासन दिया। साथ ही परिवहन संगठनों से नियमबद्ध व सुरक्षित वाहन संचालन के लिए चालकों को प्रेरित करने की अपील की गई।
