जन्मदिन पर बिछुड़ा दो वर्षीय बालक परिजनों से मिला

पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। 26 दिसंबर को परमार्थ निकेतन के समीप रोते हुए मिले दो वर्षीय बालक को यात्रियों ने पुलिस चौकी जानकी झूला के सुपुर्द किया। सूचना मिलते ही पुलिस कर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए परिजनों की खोज शुरू की। गंगा आरती स्थल पर तैनात पुलिसकर्मियों के सतत प्रयासों से गीता भवन के पास बालक के परिजनों को खोज लिया गया। इसके बाद बालक को सकुशल उनके माता-पिता के सुपुर्द किया गया। परिजनों ने बताया कि जन्मदिन मनाने आए दौरान भीड़ में बच्चा बिछुड़ गया था। बालक को सुरक्षित पाकर परिजनों ने पौड़ी पुलिस की संवेदनशीलता व कार्यशैली की सराहना की।
