जर्जर भवन व किचन मरम्मत हेतु 14 लाख की धनराशि स्वीकृत

रुद्रप्रयाग/श्रीनगर गढ़वाल। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सुदूरवर्ती क्षेत्र भौंर के निरीक्षण के दौरान राजकीय प्राथमिक विद्यालय भौंर के जर्जर भवन एवं किचन की खराब स्थिति का मामला सामने आया था। क्षेत्रवासियों ने बच्चों की सुरक्षा और बेहतर शैक्षणिक वातावरण को देखते हुए मरम्मत के लिए धनराशि उपलब्ध कराने की मांग रखी थी। मुख्यमंत्री ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग प्रतीक जैन को तत्काल आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए थे। मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुपालन में शिक्षा विभाग द्वारा विद्यालय भवन व किचन मरम्मत हेतु 14 लाख रुपये का प्रस्ताव तैयार किया गया, जिसे जिलाधिकारी ने शीघ्र स्वीकृत कर धनराशि जारी कर दी। इससे विद्यालय में मरम्मत कार्य शीघ्र शुरू होगा। इस त्वरित कार्रवाई से क्षेत्रीय जनता व जनप्रतिनिधियों में खुशी का माहौल है। लोगों ने मुख्यमंत्री व जिलाधिकारी का आभार जताया।
