जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार कार्यक्रम में 5152 लोग हुए लाभान्वित


हरिद्वार। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों पर ’जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार’ कार्यक्रम के तहत जनपद हरिद्वार के विकासखंड भगवानपुर एवं बाहदराबाद की न्याय पंचायतों में बहुउद्देशीय शिविर आयोजित किए गए। कार्यक्रम में कुल 5498 लोगों ने प्रतिभाग किया। विभिन्न विभागों की योजनाओं से 5152 लोगों को लाभान्वित किया गया, जबकि 1197 लोगों को प्रमाण पत्र जारी किए गए। शिविरों में 120 शिकायतें दर्ज हुईं, जिनमें से 56 का मौके पर निस्तारण किया गया।
विकासखंड बाहदराबाद की न्याय पंचायत सलेमपुर महदूद में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व दीपेन्द्र सिंह नेगी की अध्यक्षता में शिविर आयोजित हुआ, जहां 4527 लोगों को योजनाओं का लाभ मिला। वहीं भगवानपुर की न्याय पंचायत सिकंदरपुर भैसवाल में अपर जिलाधिकारी प्रशासन पी.आर. चौहान की अध्यक्षता में आयोजित शिविर में 625 लोग लाभान्वित हुए।


शिविर में 25 में से 21 शिकायतों का किया निस्तारण

पौड़ी। जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार कार्यक्रम के तहत विकासखंड रिखणीखाल की न्याय पंचायत गुनेड़ी में बहुउद्देशीय शिविर आयोजित किया गया। शिविर में कुल 25 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से 21 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। विभिन्न विभागों के स्टॉलों के माध्यम से 243 लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिया गया। शिविर की अध्यक्षता उपजिलाधिकारी लैंसडाउन शालिनी मौर्य ने की। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य अधिकारियों को सीधे जनता तक पहुंचाकर समस्याओं का त्वरित समाधान करना है। शिविर में 23 विभागों ने भाग लिया, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने सहभागिता की।


बहुउद्देशीय शिविर में 250 ग्रामीण हुए लाभान्वित

पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार अभियान के तहत विकासखंड कोट की न्याय पंचायत कोट में बहुउद्देशीय शिविर आयोजित किया गया। अपर जिलाधिकारी अनिल सिंह गर्ब्याल की अध्यक्षता में हुए शिविर में विभिन्न विभागों की योजनाओं से 250 ग्रामीणों को प्रत्यक्ष लाभ दिया गया। शिविर में दर्ज 49 शिकायतों में से 11 का मौके पर निस्तारण किया गया, जबकि शेष को संबंधित विभागों को भेजा गया।


शिविर में दिव्यांग सहायता उपकरण वितरित

कोटद्वार। विकासखंड दुगड्डा के अंतर्गत पदमपुर कोटद्वार में सक्षम के तत्वावधान में दिव्यांग सहायता उपकरण वितरण एवं बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विधानसभा अध्यक्ष ऋतु भूषण खंडूरी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उन्होंने दिव्यांगजनों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने पर जोर दिया। शिविर में समाज कल्याण, स्वास्थ्य, एलिम्को सहित विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाए गए। जिला समाज कल्याण अधिकारी ने दिव्यांग पेंशन, छात्रवृत्ति व अन्य योजनाओं की जानकारी दी। बड़ी संख्या में दिव्यांगजनों ने शिविर का लाभ उठाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!