ग्रामीणों से संवाद कर किया साइबर अपराध व नशे के प्रति जागरूक

चमोली/श्रीनगर गढ़वाल। थाना नन्दानगर क्षेत्र के स्यारी बंगाली गांव में थाना दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र रावत ने ग्रामीणों से सीधा संवाद कर उनकी समस्याएं व शिकायतें सुनीं। कई मामलों का मौके पर समाधान किया गया तथा शेष के शीघ्र निस्तारण का आश्वासन दिया गया। कार्यक्रम में ग्रामीणों को साइबर अपराधों से बचाव के उपायों की जानकारी दी गई। ऑनलाइन ठगी व डिजिटल अरेस्ट जैसे मामलों से सतर्क रहने की अपील की गई। साथ ही नशे व साइबर नशे के दुष्प्रभावों पर चर्चा करते हुए युवाओं से नशे से दूर रहने और नशामुक्त समाज निर्माण में पुलिस का सहयोग करने का आग्रह किया गया।
