चौबट्टाखाल को महाराज ने दी 64 करोड़ की विकास योजनाओं की सौगात

पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। कैबिनेट मंत्री एवं चौबट्टाखाल विधायक सतपाल महाराज ने विकासखंड बीरोंखाल के ग्राम नागणी और राजकीय हाईस्कूल देवीखाल कोठा में आयोजित कार्यक्रमों में प्रतिभाग करते हुए लगभग 64 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।
उन्होंने राज्य योजना मद के तहत 14.80 करोड़ रुपये की रसिया महादेवदृनाउदृनागणीदृचित्तडखाल मोटर मार्ग सुधार योजना का लोकार्पण किया। वहीं केंद्रीय सड़क एवं संरचना निधि के अंतर्गत 32 किमी लंबे स्व. गीताराम पोखरियाल मोटर मार्ग के सुधार व सड़क सुरक्षा कार्य का शिलान्यास किया गया। इसके अतिरिक्त शिक्षा विभाग के अंतर्गत विद्यालय भवनों, पंचायत भवनों तथा लिफ्ट सिंचाई योजनाओं का लोकार्पण किया गया। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में चौबट्टाखाल विधानसभा का सर्वांगीण विकास तेजी से हो रहा है। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
