निबंध व चित्रकला प्रतियोगिता के माध्यम से किया जागरूक

श्रीनगर गढ़वाल। नेताजी सुभाष चन्द्र बोस बालक छात्रावास, श्रीनगर में राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरकेएसके) के तहत किशोर स्वास्थ्य दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर छात्रों के बीच जीवनशैली में बदलाव से होने वाले रोगों के उपचार एवं बचाव तथा मादक द्रव्यों के सेवन से होने वाले दुष्प्रभावों पर आधारित निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का उद्घाटन छात्रावास के वार्डन मुकेश बहुगुणा ने किया। उन्होंने किशोरों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने को समय की आवश्यकता बताया और आरकेएसके के तहत चलाए जा रहे अभियानों की सराहना की। आरकेएसके काउंसलर मनमोहन सिंह ने सभी प्रतिभागियों का धन्यवाद किया। निबंध प्रतियोगिता में रोहन भण्डारी, अक्ष नेगी व आयुष तथा चित्रकला प्रतियोगिता में साहिल दुमागा, अंश रावत व कृष्णा रावत ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
