दिव्यांग पुत्र की मां को पुलिस के हस्तक्षेप से मिली राहत

चमोली। नन्दप्रयाग क्षेत्र में दिव्यांग पुत्र की मां प्रेमलता को आवास तक पैदल मार्ग निर्माण में आ रही बाधा से राहत दिलाने के लिए चमोली पुलिस ने मानवीय हस्तक्षेप किया। पुलिस अधीक्षक सुरजीत सिंह पंवार के निर्देश पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने विवाद का शांतिपूर्ण समाधान कर मार्ग निर्माण कार्य पूरा कराया। मार्ग बनने पर प्रेमलता भावुक हो गईं और उन्होंने पुलिस के संवेदनशील सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। चमोली पुलिस ने जनसमस्याओं के समाधान के प्रति अपनी संवेदनशीलता का परिचय दिया।
