भाजयुमो महानगर अध्यक्ष का किया स्वागत

देहरादून। भारतीय जनता युवा मोर्चा के नवनियुक्त देहरादून महानगर अध्यक्ष कुलदीप पंत के पदभार ग्रहण पर भव्य बाइक रैली और स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। सैकड़ों युवाओं ने लार्ड वेंकटेश्वर वेडिंग प्वाइंट से घंटाघर होते हुए परेड ग्राउंड स्थित भाजपा कार्यालय तक बाइक रैली में भाग लिया। रैली का शुभारंभ विधायक विनोद चमोली व अन्य वरिष्ठ नेताओं ने किया। समारोह में पूर्व राज्यसभा सांसद नरेश बंसल सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। कुलदीप पंत ने कहा कि वे संगठन को मजबूत करने और युवाओं को पार्टी से जोड़ने के लिए समर्पित भाव से कार्य करेंगे।
