अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर कांग्रेस ने प्रदर्शन कर फूंका भाजपा सरकार का पुतला


देहरादून। अंकिता भंडारी हत्याकांड से जुड़े वायरल ऑडियो में भाजपा के पूर्व विधायक की धर्मपत्नी के बयानों के माध्यम से भाजपा के प्रदेश प्रभारी एवं राष्ट्रीय महामंत्री का नाम सामने आने पर पछवादून कांग्रेस कमेटी ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी और अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने की मांग को लेकर भाजपा सरकार का पुतला दहन किया।
इस अवसर पर पूर्व विधायक एवं पूर्व मंत्री नवप्रभात ने कहा कि भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा लगातार दमनकारी रवैया अपनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वायरल ऑडियो में जिन नामों का उल्लेख हुआ है, उनके विरुद्ध बिना देर किए सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा की कथनी और करनी में बड़ा अंतर है, जबकि कांग्रेस उत्तराखंड की बेटी को न्याय दिलाने के लिए पूरी मजबूती से संघर्ष कर रही है। नवप्रभात ने कहा कि प्रदेश की जनता ऐसी राजनीति और ऐसे नेताओं को कभी स्वीकार नहीं करेगी और समय आने पर भाजपा से इसका पूरा हिसाब लेगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि कांग्रेस का प्रत्येक कार्यकर्ता इस संघर्ष में अंकिता के परिवार के साथ मजबूती से खड़ा है। पुतला दहन कार्यक्रम में प्रेम प्रकाश अग्रवाल, शम्मी प्रकाश, ब्लॉक अध्यक्ष अभिनव ठाकुर, आशीष पुंडीर, नितिन वर्मा, विपुल जैन, कुसुम कौशल, मधु कपिल, शशि चौहान, डिंपल, संजय जैन, रेखा रमोला, भारत कालरा, समीर अंसारी, नासिर, राजेश पासी, सलीम अहमद, राहुल वर्मा, डॉ. सुभाष चम्बेल, जितेंद्र रावत सहित सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!