सांसद खेल महोत्सव के विजेताओं को किया सम्मानित

हरिद्वार। सांसद लोकसभा हरिद्वार त्रिवेन्द्र सिंह रावत द्वारा आयोजित सांसद खेल महोत्सव 2025 के तहत मंगलवार को जनपद स्तरीय खेल प्रतियोगिता का प्रथम दिन सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने किया।
प्रतियोगिता में जनपद की 11 विधानसभा क्षेत्रों के विजयी खिलाड़ी तथा सीधे जिले स्तर पर प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। बालिका और बालक वर्ग की विभिन्न खेल स्पर्धाओं में विजेताओं की घोषणा की गई। पिट्दू बालिका वर्ग में खानपुर विधानसभा विजयी रही। म्यूजिकल चेयर में अनुभा प्रथम (ज्वालापुर), वरनिका द्वितीय (भगवानपुर) और कुमकुम तृतीय (हरिद्वार) रहीं। दौड़ 100 मीटर बालिका वर्ग में पिंकी प्रथम (खानपुर), हिमानी द्वितीय (भगवानपुर) और अंशिका तृतीय (पिरान कलियर) रही। दौड़ 100 मीटर बालक वर्ग में आशीष प्रथम (लक्सर), अजय कुमार द्वितीय (भगवानपुर) और अखिल नेगी तृतीय (हरिद्वार) रहे। रस्साकसी बालिका वर्ग में झबरेड़ा विधानसभा विजयी रही, वहीं वालीबॉल बालिका वर्ग में खानपुर ने बाज़ी मारी।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष भाजपा आशुतोष शर्मा, जिला उपाध्यक्ष लव शर्मा, वरिष्ठ नेता विमल कुमार, जिला महामंत्री हीरा सिंह बिष्ट, जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रमोद चन्द पाण्डेय, जिला क्रीड़ा अधिकारी शबाली गुरूंग, उप-क्रीड़ा अधिकारी प्रदीप कुमार, व्यायाम प्रशिक्षक मुकेश भट्ट, शिक्षक और खेलप्रेमी उपस्थित रहे।
