अनुसूचित जाति लाभार्थियों को मिले जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ

हरिद्वार। राज्य मंत्री मुकेश कुमार की अध्यक्षता में जिला सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में अध्यक्ष ने निर्देश दिए कि सरकार द्वारा संचालित सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम छोर पर निवासरत अनुसूचित जाति के गरीब व्यक्तियों तक हर हाल में पहुंचे और इसमें किसी प्रकार की शिथिलता या भेदभाव न हो।
उन्होंने अधिकारियों को योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करने, दूरदराज के गांवों तक लाभ पहुंचाने और प्रत्येक विभाग में नोडल अधिकारी नियुक्त कर नियमित मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। एससी/एसटी छात्रवृत्ति, छात्रावास, कोचिंग और आर्थिक सहायता जैसी योजनाओं का समयबद्ध क्रियान्वयन भी विशेष जोर दिया गया। बैठक में अपर जिलाधिकारी पी.आर. चौहान सहित आयोग सदस्य, भाजपा जिला अध्यक्ष, समाज कल्याण, शिक्षा, कृषि, पर्यटन और अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। अध्यक्ष ने कहा कि लापरवाही पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी और सभी सुझावों पर सहयोग प्रदान किया जाएगा।
