हरिद्वार में ई-रिक्शा संचालन को लेकर दिए दिशा-निर्देश

हरिद्वार। हरिद्वार कार्यालय में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) निखिल शर्मा की अध्यक्षता में ई-रिक्शा संचालन से संबंधित एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में नवोदय चौक, रानीपुर मोड़, बहादराबाद और लक्सर रोड क्षेत्र की ई-रिक्शा यूनियन के प्रतिनिधि शामिल हुए। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) नेहा झा एवं वरुणा सैनी, तथा परिवहन कर अधिकारी (इंटरसेप्टर) भी उपस्थित रहीं।
बैठक में जिला प्रशासन एवं सड़क सुरक्षा समिति द्वारा निर्धारित एसओपी की जानकारी यूनियन प्रतिनिधियों को दी गई। एसओपी के तहत 21 दिसंबर से 20 जनवरी 2026 तक सभी चालकों एवं वाहन स्वामियों का पुलिस सत्यापन अनिवार्य है। इसके पश्चात 21 जनवरी से 20 फरपरी तक दस्तावेज एवं वाहन का भौतिक सत्यापन किया जाएगा। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि निर्धारित अवधि में सत्यापन न कराने वाले वाहनों को संचालन की अनुमति नहीं मिलेगी। बैठक में यूनियन की समस्याओं और सुझावों को गंभीरता से सुना गया और नियमों के भीतर व्यवहारिक समाधान का आश्वासन दिया गया। नियमों का पालन करने वालों को कोई असुविधा नहीं होगी, जबकि उल्लंघन पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
