मुख्यमंत्री चैंपियंस ट्रॉफी का जोशीला आगाज, ओलंपिक के लॉन्चिंग पैड की ओर पहला कदम

हरिद्वार। मंगलवार को हरिद्वार के योगस्थली खेल परिसर में मुख्यमंत्री चैंपियंस ट्रॉफी 2025-26 का भव्य उद्घाटन हुआ। खेल मंत्री रेखा आर्या ने ट्रॉफी का ध्वजारोहण और मशाल प्रज्ज्वलित कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। यह प्रतियोगिता न्याय पंचायत, विधानसभा क्षेत्र, संसदीय क्षेत्र और राज्य स्तर के चार चरणों में आयोजित की जा रही है, जिसमें लगभग 2 लाख खिलाड़ी भाग लेंगे।
इस चैंपियनशिप में कुल 26 खेल शामिल हैं, जिनमें आधुनिक खेलों के साथ परंपरागत खेलों को भी स्थान मिला है। सांसद ट्रॉफी विजेता टीम को 2 लाख, विधानसभा ट्रॉफी विजेता टीम को 1 लाख रुपये, तथा समग्र चौंपियन को 5 लाख रुपये की धनराशि और मुख्यमंत्री ट्रॉफी प्रदान की जाएगी। राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ने वाले खिलाड़ियों को 1 लाख रुपये अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि मिलेगी। विजेता खिलाड़ी सरकारी नौकरियों में चार प्रतिशत आरक्षण के भी हकदार होंगे।
कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि युवा खेलों को केवल टाइमपास नहीं बल्कि करियर के रूप में अपनाएं। अनुशासन और समर्पण से खेल में उत्कृष्टता हासिल की जा सकती है। उद्घाटन समारोह में विधायक आदेश चौहान, भाजपा जिला अध्यक्ष आशुतोष शर्मा, खेल सचिव अमित सिन्हा, खेल निदेशक आशीष चौहान, जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रमोद पांडे सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी और खेल प्रेमी उपस्थित रहे।
