मुख्यमंत्री के भ्रमण को लेकर पुलिस अलर्ट
उत्तरकाशी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के बुधवार को उत्तरकाशी भ्रमण को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए पुलिस लाईन ज्ञानसू में वीवीआईपी ड्यूटी में नियुक्त पुलिस बल की ब्रीफिंग आयोजित की गई। पुलिस उपाधीक्षक जनक सिंह पंवार और महेश लखेडा ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को ड्यूटी पॉइंट्स पर सतर्क रहने, एरिया डोमिनेशन, यातायात और हेलीपैड सुरक्षा, चैकिंग एवं फ्रिस्किंग के निर्देश दिए। वीआईपी मूवमेंट के दौरान तुरंत प्रतिक्रिया और किसी भी लापरवाही से बचने की हिदायत दी गई। ब्रीफिंग में प्रमुख निरीक्षक एवं सभी वीवीआईपी ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।
